Rajasthan RAS 2023 GK Test Series – 22

[ad_1]

Rajasthan RAS 2023 GK Test Series – 22, RPSC RAS 2023 GK Test Series 2023, राजस्थान के भौतिक भूगोल से सम्बधित प्रश्नोत्तरी, राजस्थान इतिहास से सम्बधित प्रश्नोत्तरी, Rajasthan GK Test Series 2023, Rajasthan History Test Series 2023 |

हमारी टीम द्वारा यहाँ Rajasthan RAS 2023 GK Test Series – 22 है, यह Test Series राजस्थान के नदी परियोजनाओं से सम्बधित अंतिम है | इसमें उन प्रश्नों को रखा गया है जो RAS Pre के साथ हर Exam में पूछा जाता है | आप इन प्रश्नों को Free में हल कर सकते है | Candidates को बता दे की जो इन Test Series को पढ़ कर अपनी तैयारी कर रहा है उनका Exam में बहुत ही बड़ा फायदा होने वाला है |

हमारी टीम उन Candidates को Hand Written Notes दे रही है जो प्रतियोगिता परीक्षा की अच्छे से तैयारी कर रहे है, सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आप को Hand Written Notes इस link के जरिये मिल जायेंगे – https://www.infusionnotes.com/

Rajasthan RAS 2023 GK Test Series – 22

  1. राज्य में कुएँ और नलकुपों से सिंचाई सबसे अधिक किस जिले में होती है ?

A) भरतपुर

B) कोटा

C) प्रतापगढ़

D) जयपुर

Answer – D ( जयपुर )

2. राज्य में सोम -कमला -अम्बा सिंचाई का सम्बन्ध किस जिले में है ?

A) उदयपुर

B) डूंगरपुर

C) भीलवाड़ा

D) अलवर

Answer – B ( डूंगरपुर )

3. ल्हासी परियोजना है –

A) कोटा

B) बूंदी

C) बारां

D) सवाईमाधोपुर

Answer – C ( बारां )

4. किस बांध से राजीव गाँधी सिद्धमुख परियोजना को पानी मिलता है ?

A) पोंग बांध

B) भाखड़ा नांगल बाँध

C) कोटा बैराज बांध

D) इनमे से कोई नही

Answer – B ( भाखड़ा नांगल बाँध )

5. किस जिले से जालीपुरा जलोत्थान सिंचाई परियोजना का सम्बन्ध है ?

A) बूंदी

B) बारां

C) कोटा

D) झालावाड़

Answer – C ( कोटा )

6. राष्ट्रीय जल अकादमी स्थित है –

A) नागपुर

B) रायपुर

C) भोपाल

D) पुणे

Answer – D ( पुणे )

7. जल संरक्षण दिवस मनाया जाता है –

A) 14 जून

B) 24 मार्च

C) 14 सितम्बर

D) 14 जुलाई

Answer – A ( 14 जून )

8. नर्मदा नहर का पानी राजस्थान में कब प्रवेश किया था ?

A) 17 मार्च 2008

B) 21 मार्च 2008

C) 27 मार्च 2008

D) 29 मार्च 2008

Answer – C ( 27 मार्च 2008 )

9. राज्य के किस जिले में हरिश्चंद सागर बांध परियोजना है और यह किस नदी पर है ?

A) परवन नदी – झालवाड़

B) माही नदी – बाँसवाड़ा

C) बनास नदी – भीलवाड़ा

D) कालीसिंध नदी – कोटा

Answer – D (कालीसिंध नदी – कोटा )

10. जिस जिले में ‘बत्तीसी नाला सिंचाई’ है ?

A) सिरोही

B) उदयपुर

C) कोटा

D) अलवर

Answer – A ( सिरोही )

Rajasthan RAS 2023 GK Test Series – 22

11. सेठानी जी का जोहड़ा किस जिले में है ?

A) सीकर

B) चुरू

C) झुंझुनूं

D) नागौर

Answer – B ( चूरू )

12. राज्य में ‘बघेरी का नाका’ बाँध स्थित है –

A) किशनगढ़

B) ब्यावर

C) नाथद्वारा

D) खमनौर

Answer – D ( खमनौर )

13. ‘गुलंडी सिंचाई परियोजना किस जिले में स्थित है ?

A) अलवर

B) करौली

C) झालावाड़

D) डूंगरपुर

Answer – C ( झालावाड़ )

14. राज्य में सिंचाई प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्था की स्थापना किसके सहयोग से की गयी थी ?

A) अमेरिका

B) ब्रिट्रेन

C) रूस

D) जापान

Answer – A ( अमेरिका )

15. राजस्थान सरकार ने ‘राजस्थान बंजर भूमि विकास बोर्ड’ का नाम परिवर्तन करके क्या किया गया है ?

A) चारागाह भूमि विकास बोर्ड

B) बंजर भू खंड विकास बोर्ड

C) बंजर भूमि व चारागाह विकास बोर्ड

D) पथरीली बंजर भूमि विकास बोर्ड

Answer – C ( बंजर भूमि व चारागाह विकास बोर्ड )

16. राजस्थान सरकार ने ‘राजस्थान जल संसाधन प्राधिकरण अधिनियम’ कब लागू किया था ?

A) 3 मार्च 2013

B) 25 जून 2013

C) 25 सितम्बर 2013

D) 25 दिसम्बर 2013

Answer – C ( 25 सितम्बर 2013 )

17. राज्य में चलने वाली इंदिरा गाँधी नहर मण्डल का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

A) गंगानगर

B) जैसलमेर

C) जोधपुर

D) जयपुर

Answer – D ( जयपुर )

18. राज्य के किस जिले में हथियादेह, हिंडलौत और अंधेरी सिंचाई परियोजना मिलती है ?

A) अलवर

B) बारां

C) भीलवाड़ा

D) अजमेर

Answer – B ( बारां )

19. इंदिरा गाँधी नहर से निकलने वाली शाखाओं में गलत युग्म है –

A) अनूपगढ़ – गंगानगर

B) बिरसपुर – बीकानेर

C) रावतसर – गंगानगर

D) दात्तोर – बीकानेर

Answer – C ( रावतसर – गंगानगर )

20. गुडगाँव नगर (युमना नहर) से राज्य के किस जिले में सिंचाई होती है ?

A) सीकर

B) भरतपुर

C) सवाईमाधोपुर

D) कोटा

Answer – B ( भरतपुर )

21. राज्य में ‘प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना’ कब से लागू की गयी ?

A) 2015 – 16

B) 2012 – 13

C) 2009 – 10

D) 2006 – 07

Answer – A ( 2015 – 16 )

22. गंगनहर का उद्घाटन किसने किया था ?

A) गंगासिंह ने

B) जवाहर लाल नेहरू

C) लॉर्ड इरविन

D) लॉर्ड कर्जन

Answer – C ( लॉर्ड इरविन )

[ad_2]

Scroll to Top